तोमर बंधुओं के ऑफिस पर चला बुलडोजर: कई अहम दस्तावेज और सामान जब्त, गृहमंत्री बोले- सुशासन है तो सुदर्शन चक्र भी है

bulldozer action
X

तोमर बंधुओं के ऑफिस चला बुलडोजर

रायपुर के सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के ऑफिस को निगम बुलडोजर से ढाहायेगा। ऑफिस को बिना नक्शा और अनाधिकृत रूप से निर्माण करने का आरोप है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के ऑफिस पर निगम की बुलडोजर कार्रवाई पूरी हो गई है। कार्रवाई के दौरान मकान से कई अहम दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। वहीं टीवी, एसी, सोफा, किचेन का सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस सभी दस्तावेजों और समान की जांच करेगी।

दरअसल, रविवार सुबह निगम की टीम बुलडोजर के साथ भाठागांव स्थित तोमर बंधुओं के ऑफिस पहुंची थी। इस दौरान निगम ने कार्रवाई करते हुए तोमर बंधुओं का ऑफिस बुलडोजर से ढहाया। ऑफिस को बिना नक्शा और अनाधिकृत रूप से निर्माण किया गया है। मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में पुलिस बल भी थे। आरोपी रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर दो महीने से फरार है।

सुशासन है तो सुदर्शन चक्र भी है- गृह मंत्री विजय शर्मा
हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के ऑफिस पर बुलडोजर कार्रवाई पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। गृह मंत्री ने लिखा- विष्णु देव सरकार में सुशासन है तो सुदर्शन चक्र भी है। किसी मंत्री मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं हो जाता। अपराधी तोमर ने अनेक लोगों को पीड़ा पहुंचाई है। #जय_ बुलडोजर


बीते महीने वीरेंद्र तोमर की पत्नी को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि, बीते महीने परिवार के साथ मिलकर सामूहिक रूप से सूदखोरी का कारोबार करने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश वीरेंद्र तोमर की पत्नी को पुलिस ने एक्सटार्सन, कर्जा एक्ट, यू-ट्यूबर और उसके कैमरामैन को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यू-ट्यूबर और उसके कैमरामैन से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने और दो अन्य को भी गिरफ्तार किया है। जिन दो अन्य को गिरफ्तार किया है, उनमें दिल्ली की एक महिला तथा मध्यप्रदेश का एक व्यक्ति शामिल है। पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें वीरेंद्र की पत्नी शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा के साथ अपने आपको करणी सेना महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाली दिल्ली निवासी संगीता सिंह, वीरेंद्र, रोहित का मददगार मध्यप्रदेश, भोपाल निवासी प्रभंजन सिंह है।

यू-ट्यूबर के साथ की थी मारपीट
यू-ट्यूबर माना निवासी गायत्री सिंह ने तीनों के खिलाफ मारपीट करने, कैमरा तोड़ने और घर में बंधक बनाकर मारपीट करने की थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गायत्री ने पुलिस को बताया है कि, गुरुवार को वह अपने कैमरामैन के साथ वीरेंद्र के घर के बाहर शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान संगीता तथा प्रभंजन कार से उतरे और उनके साथ गाली-गलौज करते हुए कैमरा जमीन पर पटक दिया और मारपीट करने लगे। इस दौरान वीरेंद्र की पत्नी घर से बाहर निकली और तीनों ने मिलकर गायत्री तथा उसके कैमरामैन को जबरन घर के अंदर ले जाकर बंधक बनाकर मारपीट की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story