सांसद बृजमोहन को पितृशोक: पिता रामजीलाल अग्रवाल का देहावसान, 25 मई को मारवाड़ी श्मशानघाट में अंतिम संस्कार

father of MP Brijmohan Agarwal
X

सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजीलाल अग्रवाल 

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजीलाल अग्रवाल का निधन हो गया है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया अकॉउंट X पर दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजीलाल अग्रवाल का निधन हो गया है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया अकॉउंट X पर दी। 25 मई को मारवाड़ी श्मशानघाट में उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। उनकी अंतिम यात्रा मौलश्री विहार स्थित निवास से कल निकलेगी। आपको बता दें कि, बीते वर्ष 24 फरवरी को उनकी माता पिस्ता देवी का देहावसान हो गया था। उनकी माताजी लंबे समय से बीमार चल रही थीं।


स्वर्गीय रामजीलाल अग्रवाल अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वे सावित्री देवी अग्रवाल के पति और बृजमोहन अग्रवाल, गोपालकृष्ण अग्रवाल, विजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल के पिता थे। साथ ही वे विष्णु अग्रवाल के भाई और पूरनलाल, राजेंद्र प्रसाद, कैलाश, अशोक अग्रवाल के चाचा तथा देवेंद्र और गणेश अग्रवाल के ताऊजी थे। उनकी अंतिम यात्रा रविवार, 25 मई 2025 को सुबह 10 बजे रायपुर स्थित निवास रामजी वाटिका, मौलश्री विहार, वीआईपी रोड से निकलेगी। अंतिम संस्कार मारवाड़ी श्मशान घाट, रायपुर में संपन्न होगा।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पिता के निधन की सूचना सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि, "बापू जी नहीं रहे..." अत्यंत दुःख और वेदना के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पूज्य पिताश्री, वरिष्ठ समाजसेवी, गौसेवक और अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक श्री रामजीलाल जी अग्रवाल का आज प्रातः गोलोक गमन हो गया। उनका स्नेही साया हमारे जीवन में भगवान स्वरूप मार्गदर्शक के रूप में सदैव बना रहा। यह अपूरणीय क्षति हमारे जीवन में एक गहरी रिक्तता छोड़ गई है।" अंतिम यात्रा कल 25 मई, रविवार सुबह 10 बजे हमारे निवास रामजी वाटिका मौलश्री विहार, वी.आई.पी. रोड से मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए निकलेगी।

सीएम साय ने ट्वीट कर जताया दुख


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story