सांसद बृजमोहन ने सीएम को लिखा पत्र: राजधानी की खाली पड़ी सरकारी भूमि पर ऑक्सीजोन और खेल मैदान बनाने की मांग

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है
X

सांसद बृजमोहन अग्रवाल

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सिंचाई कॉलोनी शांति नगर समेत कई जगहों को विकसित करने की बात कही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, सिंचाई कॉलोनी शांति नगर, कृषि उपज मंडी मैदान पंढरी तराई एवं भैसथान अग्रसेन चौक रायपुर जैसी शासकीय भूमि पर व्यावसायिक या आवासीय कॉम्प्लेक्स निर्माण करने के बजाय इन्हें ऑक्सीजोन, गार्डन एवं खेल मैदान के रूप में विकसित किया जाये।

सांसद श्री अग्रवाल ने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि, राजधानी रायपुर में लगातार जनसंख्या और वाहनों की संख्या बढ़ने से शहर की सड़कें छोटी पड़ गई हैं। शहरवासियों को प्रदूषण और यातायात जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में नई-नई व्यावसायिक योजनाएं या आवासीय कॉम्प्लेक्स बनाना जनता के हित में नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि, रायपुर की जनता का भी स्पष्ट मत है कि, इन स्थानों पर हरियाली, ऑक्सीजोन और खेलकूद की सुविधाएं विकसित की जानी चाहिए।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के निर्णय का किया था विरोध
उन्होंने आगे लिखा कि, पूर्व सीएम भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने इन स्थलों पर आवासीय और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण का निर्णय लिया था। जिसका उन्होंने तब भी कड़ा विरोध किया था और जनता के आक्रोश के चलते शांति नगर योजना रोकनी पड़ी थी।

नया रायपुर में बनाएं नए व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स एवं आवासीय भवन
सांसद श्री अग्रवाल ने आगे लिखा कि, नई राजधानी अटल नगर (नया रायपुर) में पर्याप्त भूमि उपलब्ध है और वहां बसाहट की आवश्यकता भी है, अतः सरकार चाहे तो वहां नए व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स एवं आवासीय भवन विकसित कर सकती है। शहर के भीतर अब कंक्रीट के जंगल नहीं, बल्कि स्वस्थ और हरित वातावरण की आवश्यकता है। आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें ऑक्सीजोन और खेल मैदान की सौगात देनी चाहिए। लोकहित और लोकस्वास्थ्य ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story