छत्तीसगढ़ में मौसम का कहर: कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी

भारी बारिश की संभावना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने राज्यभर में भारी बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर चेतावनी जारी की है। कई जिलों में अगले पांच दिनों तक मौसम बिगड़े रहने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
जानकारी के अनुसार, इन जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी है। जांजगीर, रायगढ़, कोरबा, जशपुर और कोरिया जिले ऑरेंज अलर्ट की चपेट में हैं। इन क्षेत्रों में तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
रायपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर सहित प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं राजधानी रायपुर में भी दिनभर बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर बारिश के आसार हैं।
अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान
बिलासपुर और सरगुजा संभाग के ज़्यादातर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और कोरबा में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका है। लोगों को खुले मैदानों, ऊँचे स्थानों और पेड़ों के नीचे जाने से बचने की सलाह दी गई है।