विधानसभा का मानसून सत्र: तैयारियों के लिए भाजपा-कांग्रेस विधायक दलों की बैठक 13 जुलाई को

Chhattisgarh Vidhansabha
X

छत्तीसगढ़ विधानसभा

14 से 18 जुलाई तक चलने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र से पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों ने 13 जुलाई को अहम बैठकें होंगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई तक चलेगा। सत्र से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। सत्ता और विपक्ष दोनों ही खेमों ने सत्र को लेकर रणनीति बनाने की कवायद शुरू कर दी है।

इसी क्रम में 13 जुलाई को कांग्रेस और भाजपा, दोनों दलों की विधायक दल की अहम बैठकें होंगी, जिनमें विधानसभा सत्र की रूपरेखा पर गंभीर चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक
कांग्रेस विधायक दल की बैठक 13 जुलाई को शाम 4 बजे राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे। इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस ने सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि, बैठक में सरकार को सत्र के दौरान घेरने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी और विपक्ष टीम भी तैयारी में जुटी है।

भाजपा विधायक दल की अहम बैठक
वहीं, भाजपा विधायक दल की बैठक भी 13 जुलाई को ही आयोजित की जाएगी। यह बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सरकारी आवास पर शाम 7:30 बजे होगी। इसमें मुख्यमंत्री स्वयं विधायकों को सत्र की कार्यसूची और सरकार की तैयारियों की जानकारी देंगे। सभी भाजपा विधायकों को बैठक में समय पर उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story