छत्तीसगढ़ में रेड अलर्ट: राजधानी समेत 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम
रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने रेड अलर्ट घोषित किया है, जिससे प्रशासन और आम जनता दोनों को सतर्क रहने की जरूरत है।
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर, जशपुर, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव और बीजापुर जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 26 जुलाई को राजनांदगांव और मोहला-मानपुर क्षेत्र में भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
Realised average rainfall and its distribution over Chhattisgarh Region in last 24hrs. on date 25.07.2025(TILL 0830 IST) पिछले २४ घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ क्षेत्र में दर्ज़ की गई औसत वर्षा तथा इसका वितरण (दिनांक 25.07.2025,0830 IST तक) #WeatherReport #imdraipur #mausamvibhag pic.twitter.com/pHfgjajTmA
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) July 25, 2025
मूसलाधार बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य कई जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किए हैं, जिससे साफ संकेत मिलता है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश हो सकती है।
