मोदी सरकार के 11 साल पूरे: संकल्प से सिद्धि अभियान की होगी शुरुआत, कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन

Raipur Modi government completes 11 years Sankalp se Siddhi Abhiyan Bjp
X

बीजेपी 

रायपुर में सोमवार से बीजेपी प्रदेशव्यापी कार्यक्रम करेगी। मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर यह आयोजन किया जाएगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार से बीजेपी प्रदेशव्यापी कार्यक्रम करेगी। मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर यह आयोजन किया जाएगा। संकल्प से सिद्धि अभियान की शुरुआत की जाएगी। 9 से 21 जून तक इस कार्यक्रम का आयोजन होगा।

बता दें कि, 15 से 17 तक शक्ति केंद्र में जन चौपाल लगाए जाएंगे। अभियान से पहले बीजेपी ने सभी जिलों में कार्यशाला की शुरुआत की है। अभियान में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को उनकी भूमिका समझाई गई।

युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा
वहीं सोमवार से कांग्रेस भी शिक्षा न्याय अभियान के द्वितीय चरण की शुरूआत करेगी। युक्तियुक्तकरण के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। 9, 10, 11 जून को ब्लॉकों में बीईओ दफ्तर का घेराव होगा। अगले चरण में यात्रा निकालकर डीईओ कार्यालय का भी घेराव करेंगे। घेराव कार्यक्रम में पीसीसी चीफ के साथ वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story