मेकाहारा में पत्रकारों के साथ बदसलूकी: बीजेपी ने सोशल मीडिया पर लिखा- बाउंसरों के खिलाफ की जा रही कड़ी कार्रवाई

बीजेपी ने सोशल मीडिया पर लिखा- बाउंसरों के खिलाफ की जा रही कड़ी कार्रवाई
X

पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले बाउंसर्स

मेकाहारा में पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वालों पर कार्रवाई का जिक्र करते हुए बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वालों पर कार्रवाई का जिक्र करते हुए बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी किया है। बीजेपी ने लिखा –गुंडागर्दी करने वालों पर सुशासन सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। मेकाहारा में पत्रकारों से मारपीट और बदसलूकी करने वाले बाउंसरों का सिर मुंडवाकर जुलूस निकाला गया।

ये है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार की रात पत्रकारों को सड़क पर उतरना पड़ा। दरअसल अंबेडकर अस्पताल में बाउंसर ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की। पता चला है कि, रिपोर्टर्स चाकूबाजी की घटना में घायल शख्स से जुड़ी रिपोर्टिंग करने अंबेडकर अस्पताल पहुंचे थे। समाचार बनाने से रोकने के लिए बाउंसर हाथापाई पर उतर आए।

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस क्लब अध्यक्ष से फोन पर की बात

अपने साथियों से मारपीट की खबर मिलते ही रायपुर के अन्य पत्रकार और प्रेस क्लब के पदाधिकारी अंबेडकर अस्पताल पहुंच गए। तब बाउंसर्स ने पुलिस के सामने ही पत्रकारों के साथ दोबारा धक्का-मुक्की शुरू कर दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने देर रात फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि, पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को मिट्टी में मिला देंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story