भीषण अग्नि हादसा: गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, जिंदा जला एक युवक

Massive Fire accident in Mattress factory
X

गद्दा फैक्ट्री में लगी आग 

रायपुर जिले में गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से आगजनी की बेहद भयानक घटना सामने आई है। जहां एक गांव में स्थित गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में एक कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात की है।

जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के गांव कुटेशर का है। बीते शुक्रवार की रात 8 बजे फोम बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आगजनी की इतनी भयावह थी कि, कुछ ही देरी में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई।

सब निकल गए थे पर एक युवक फसा फैक्ट्री में
यह आगजनी की घटना उस वक़्त हुई, जब कुछ कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर ही थे। जैसे ही फैक्ट्री में आग लगी तब कर्मचारी बाहर निकल कर अपनी जान बचाने लगे थे। इसकी सूचना तत्काल पुलिस और दमकल की टीम को दी गई। इस घटना में एक कर्मचारी अंदर फैक्ट्री में ही फंस गया और उसकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कर्मचारी का नाम त्रिलोचन ध्रुव (18 वर्ष) धमतरी निवासी था।

जले हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया
घटना की जानकारी मिलने के बाद मंदिर हसौद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की प्रक्रिया में जुट गई। घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस की टीम ने जले हुए शव को फैक्ट्री के अंदर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

आगजनी में पूरी फैक्ट्री हो गई तहस-नहस
आगजनी की इस घटना में फैक्ट्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story