शराब घोटाला: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए चैतन्य बघेल, ED ने नहीं मांगी रिमांड

ED की हिरासत में चैतन्य बघेल
रायपुर। शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। चैतन्य बघेल अब 4 अगस्त जेल में रहेंगे।
बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि, कोर्ट में चैतन्य बघेल को पेश करने के बाद ईडी ने उनकी रिमांड नहीं मांगी। ED ने विशेष कोर्ट में जुडिशियल रिमांड पर जेल भेजने का आवेदन दिया। जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। आपको बता दें कि, ED की रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था।
18 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी
आपको बता दें कि ईडी ने 18 जुलाई की सुबह भिलाई स्थित बघेल निवास पर छापा मारकर चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया था। उन पर छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। मामले में पूछताछ के लिए कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेजा था, जो 22 जुलाई को खत्म हो रही है।
