सुप्रीम कोर्ट गए भूपेश: नेताम बोले- चोर की दाढ़ी में तिनका

शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, चोर के दाढ़ी में तिनका
X

मंत्री रामविचार नेताम और पूर्व सीएम भूपेश बघेल 

शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इस पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, चोर के दाढ़ी में तिनका।

रायपुर। शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इस पर में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, चोर के दाढ़ी में तिनका। अपने बचाव में वे तरह- तरह के हथकंडे अपना रहे है। कोई व्यक्ति कितना भी बड़ा हो, गड़बड़ी करने वाले विष्णु देव सरकार में नहीं बचेंगे।

फर्जी शिकायत मामले में कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि, यह मामला पुलिस के संज्ञान में है। धनवट ने लिखित रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है। उसके आधार पर पुलिस आगे बढ़ रही है। जल दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस प्रकार की चीजों का पर्दाफाश होना चाहिए। षडयंत्र कर छवि बिगाड़ने वालों का पर्दाफाश होना चाहिए। ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होना चाहिए।

जांच में सहयोग का अवसर देने की मांग
उल्लेखनीय है कि, शराब, कोयला और महादेव सट्टा एप जैसे घोटालों में नाम आने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। जिसमें उन्होंने गिरफ्तार नहीं कर जांच में सहयोग का अवसर देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ़्तारी को राजनितिक द्वेष बताया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story