झीरम हमले की 12वीं बरसी: भूपेश बघेल ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- ठीक से जांच नहीं कराई

पूर्व सीएम भूपेश बघेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनैतिक इतिहास के लिए 25 मई 2013 की तारीख छत्तीसगढ़ और देश के लिए एक बहुत बड़ा काला दिन था। इस दिन नक्सलियों ने झीरम घाटी में कांग्रेस के तीस से ज्यादा लोग मारे थे। रविवार को इसकी झीरम हमले की 12वीं बरसी पर कांग्रेस ने शहादत दिवस मनाया। इस अवसर पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मामले की केंद्र सरकार ने ठीक से जांच नहीं कराई।
राजीव भवन में झीरम शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने कहा कि, आज तक झीरम कांड के षड्यंत्रकारी पकड़े नहीं गए। केंद्र सरकार लगातार जांच में अड़ंगा लगाए हुए है। झीरम थाने जिनके खिलाफ FIR दर्ज थी, NIA की फाइनल रिपोर्ट में उनके नाम तक नहीं है। इससे NIA की जांच का स्तर समझा जा सकता है।
हमारी मांग पर नहीं आया जवाब
पूर्व सीएम श्री बघेल ने आगे कहा कि, वर्ष 2014 में पीएम मोदी धमतरी में कहा था कि, छह महीने में सारे अपराधी जेल में रहेंगे। मुझसे भी सवाल पूछते हैं आपके जेब में पर्ची है। हमारी सरकार में हमने मांग की हमें जांच करने दी जाए तो इसमें कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया। आज कल एक ही विषय में कई एजेंसियां जांच कर रही है। यह भारत सरकार की दोहरी नीति है। इससे स्पष्ट होता है मोदी सरकार की नीति और नियत क्या है?
अजय चंद्राकर को मानसिक इलाज की जरूरत
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर के बयान पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने पटलवार करते हुए कहा कि, इस बयान से अजय चंद्राकर का मानसिक दिवालियापन समझ आता है। उन्हें मानसिक इलाज की जरूरत है। शायद वह अब तक बस्तर गए नहीं है। डेढ़ साल हो गया जाकर देखे कितनी सड़के बनी है।
