छत्तीसगढ़ हुआ पानी-पानी: राजधानी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, नदी-नाले उफान पर

वीआईपी रोड हुआ जलमग्न
X

वीआईपी रोड हुआ जलमग्न

छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रिय होने से बीते कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कल रात की बारिश के बाद पूरे शहर में जल भराव की स्थिति हो गई है।






एयरपोर्ट से आने वाली सभी गाड़ियों ने बदले रूट

छत्तीसगढ़ के रायपुर वीआईपी रोड पर आवागमन पुरी तरह बाधित हो गया है। आसपास के गांवों से कनेक्शन टूट गया है। एयरपोर्ट से आने वाली सभी गाड़ियों ने अपने रूट बदल लिये है।

घरों मे घुसा पानी
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा में बारिश से नदी नाले उफान पर है। बिलासपुर और जांजगीर के बीच कुटिघाट में लीलागर नदी पुल पर 2 फीट पानी ऊपर चल रहा है। जांजगीर-चाम्पा के बीच घूंडी नाला उफान पर आने से पुल पर पानी चढ़ गया है। शिवरीनारायण में महानदी और आसपास के नालों का जल स्तर बढ़ता जा रहा। क्षेत्र के नालों का जल स्तर बढ़ने से आस-पास के घरों मे पानी घुस गया है।


बाढ़ आपदा टीम को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

पुलिया पर पानी चढ़ने से बेरीकेडिंग का रूट डाइवर्ट कर दिया गया। इसके चलते कलेक्टर ने की नदी और नालो से दूरी बनाए रखने अपील कि है। बाढ़ आपदा टीम को अलर्ट रहने निर्देश दिए गए।




बोरई नदी में पानी 2 फिट ऊपर

छत्तीसगढ़ सक्ती में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है। बताया जा रहा है कि, भेड़िकोना के बोरई नदी में पानी 2 फिट ऊपर बह रहा है। इसके चलते डभरा-हसौद मुख्य मार्ग बाधित हो गया है। मौके पर पुलिस ने बैरिकेटिंग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story