अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस: राज्य संघ मुख्यालय में संगोष्ठी का किया गया आयोजन, सहकारी आंदोलन समेत कई विषयों पर हुई चर्चा

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ एवं जिला सहकारी संघ रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन 6 जुलाई को किया गया। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय सहकारी दिवस पर प्रकाश डाला गया और भविष्य में सहकारी आंदोलन को गति देने हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि, अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन द्वारा वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है। जिसका मुख्य थीम बेहतर विश्व के लिए समावेशी और टिकाऊ समाधान को आगे बढ़ाना हैं। सहकारिता मंत्रालय द्वारा सहकारिता मंत्रालय स्थापना दिवस के रूप में इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस को मनाने हेतु 1 से 6 जुलाई तक विभिन्न विषयों में कार्यक्रम आयोजित करने हेतु रूपरेखा तैयार की गई थी। उसी के अनुरूप पूरे देश तथा छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस में अनेको कार्यक्रम आयोजित किए गए। संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय सहकारी दिवस पर प्रकाश डाला गया तथा भविष्य में सहकारी आंदोलन को गति देने हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
कई अधिकारी और कर्मचारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी ध्रुव रायपुर जिला सहकारी संघ रायपुर की प्रबंधक मंजूषा तिवारी तथा राज्य सहकारी संघ एवं रायपुर जिला सहकारी संघ, रायपुर के अधिकारी कर्मचारी एवं सहकारिता क्षेत्र से जुड़ेे अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।