IFS राजू अगासीमनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी: बनाए गए छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल के सचिव

X
महानदी भवन
IFS राजू अगासीमनी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल के सचिव बनाया गया है।
रायपुर। IFS राजू अगासीमनी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल के सचिव बनाया गया है। 2006 बैच के IFS राजू अगासीमनी अभी मुख्य वन संरक्षण रायपुर के तौर पर पदस्थ थे। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

