आईईडी ब्लास्ट में ASP शहीद: सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि, बोले- नक्सलियों को भुगतना होगा इसका परिणाम

CM Vishnudev Sai
X

CM विष्णुदेव साय 

आईईडी ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरपुन्जे शहीद होने पर CM विष्णुदेव साय ने कहा कि, यह अत्यंत ही दुखद है और मैं उनकी शहादत को नमन करता हूँ। नक्सलियों को इसका परिणाम भुगतना होगा।


रायपुर।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए। वहीं एसडीओपी, टीआई घायल हैं। इस पर CM विष्णुदेव साय ने गहरा शोक जताते हुए कहा कि, यह अत्यंत ही दुखद है और मैं उनकी शहादत को नमन करता हूँ। इस कायराना हमले में कुछ अन्य अधिकारी एवं जवानों के भी घायल होने की सूचना मिली है। घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा एक बड़ी लड़ाई लड़ी जा रही है। जिसमें सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है। इसी से बौखलाकर नक्सली इस तरह की कायराना करतूतों को अंजाम दे रहे हैं। नक्सलियों को इसका परिणाम भुगतना होगा। अब ज्यादा दूर नहीं, जब छत्तीसगढ़ से इनका अस्तित्व ही समाप्त कर दिया जाएगा। राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है।

बहादुर अफसर थे गिरपुंजे, उनका शहीद होना बड़ी क्षति- गृहमंत्री शर्मा
इस घटना पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी शहीद एसपी आकाश राव को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि, एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे बहुत ही बहादुर अधिकारी थे। विभिन्न स्थानों पर काम करते हुए उन्हें गैलंट्री अवॉर्ड मिला था। उनका शहीद होना हम सबके लिए बड़ा दुख का विषय है। सर्चिंग अनवरत जारी है। यह घटना कायराना हरकत है, ऑपरेशन एक भी क्षण रुकेगा नहीं। जवानों की भुजाओं में बहुत ताकत है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story