रोहित तोमर की एक और बदमाशी: रायपुर में प्रापट्री डीलर को अपने गुंडों के साथ जमकर पीटा और हो गया फरार

history sheeter rohit tomar
X

हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर 

सूदखोरी और अवैध वसूली के लिए राजधानी रायपुर में कुख्यात रोहित तोमर नामक हिस्ट्रीशीटर ने रविवार को एक और बदमाशी की है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर से पुराने हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की गुंडागर्दी सामने आई है। पुरानी रंजिश के चलते प्रॉपर्टी डीलर की रोहित और उसके साथियों ने डंडे से पिटाई कर दी। रोहित तोमर के साथ मौजूद बाउंसर्स ने भी प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला को जमकर पीटा है। VIP रोड के कैफे के बाहर रोहित और उसके गुंडानुमा साथियों ने जमकर उत्पात मचाया। घटना के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सूदखोरी के अवैध धंधे की बात की जाय तो रोहित तोमर सबसे चर्चित नाम है। उसकी गुंडई के किस्से किसी से छुपे नहीं हैं, फिर चाहे वो किसी क्लब में गोली चलाना हो...या फिर घर में घुसकर जबरन वसूली करना हो। राजधानीवासी इससे काफी परेशान रहे है। फिर चाहे यह सरगना जेल में बंद हो या फिर बाहर लोगों को इससे आतंक से मुक्ति नहीं मिल रही है। किसी की शिकायत पर पुलिस इसे उठाकर जेल में बंद कर देती है तो इसके गुर्गे उसे डराना- धमकाना शुरू कर देते हैं।

इस सूदखोर बदमाश के हौसलें इतने बुलंद रहते हैं कि, वह जेल में बंद रहता है तो भी अपने गुर्गों से धमकी दिलवाता रहता है और केस वापस लेने के लिए पीड़ितों को धमकाता रहता है। उसके इसी तरह की हरकतों से तंग एक व्यापारी ने लगभग डेढ़ साल पहले पुलिस से अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग की थी। व्यापारी का कहना था कि, करणी सेना के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर के भाई रोहित तोमर के गुंडे उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ये गुंडे सूदखोरी का केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने रायपुर एएसपी सिटी को पत्र लिखकर शिकायत की थी, और सुरक्षा की मांग की थी। इस बदमाश के खिलाफ सूदखोरी के कई मामले शहर भर के थानों में दर्ज हैं। यह बदमाश कई बार जेल भी जा चुका है और जेल से जमानत पर छूठते ही फिर इसी तरह कीइ हरकतों में लिप्त हो जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story