रंगदारी से खड़ा किया साम्राज्य: तोमर बंधुओं के हौसले इतने बुलंद कि बैंक से लोन लिया, किश्त जमा नहीं की, उल्टे प्रबंधन को धमकाया

रंगदारी से खड़ा किया साम्राज्य : तोमर बंधुओं के हौसले इतने बुलंद कि बैंक से लोन लिया, किश्त जमा नहीं की, उल्टे प्रबंधन को धमकाया
X
मामूली अंडा ठेला से सूदखोरी के माध्यम से करोड़ों का अंपायर खड़े करने वाले वीरेंद्र तथा उसके भाई रोहित तोमर के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

रायपुर। मामूली अंडा ठेला से सूदखोरी के माध्यम से करोड़ों का अंपायर खड़े करने वाले वीरेंद्र तथा उसके भाई रोहित तोमर के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने दोनों भाइयों के साथ उसके भतीजे को भी आरोपी बनाते हुए उसकी गिरफ्तारी की है। पुलिस ने तोमर भाइयों के खिलाफ एक्सटार्सन सहित संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने की धारा जोड़ दी है। मारपीट की घटना के बाद रोहित तोमर के परिवार पर पुलिस को धमकाने का आरोप है। इसके बाद पुलिस ने सर्च वारंट हासिल कर दोनों भाइयों पर कानून का डंडा चलाया।

तोमर भाइयों ने ब्याज के नाम पर जिन लोगों को परेशान किया है, पीड़ित अब खुलकर सामने आने लगे हैं। पीड़ितों के बयान के आधार पर पुलिस ने वीरेंद्र तथा रोहित के भतीजा दिव्यांश तोमर को आरोपी बनाते हुए उसकी गिरफ्तारी की है। पुलिस अब तोमर भाइयों की मां को छोड़ उनकी पत्नियों को भी आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है। इसीलिए पुलिस ने तोमर भाइयों के खिलाफ संगठित अपराध की धारा 111 (1) दर्ज की है। डिफाल्टर घोषित कराने के बाद वसूली पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक कई ऐसे लोग हैं, जिन लोगों ने पूर्व में बैंक से लोन लिया था या फायनेंस कराया था। किसी कारणवश बैंक का लोन तथा किस्त जमा नहीं कर पाते थे। ऐसे लोगों से दोनों भाई संपर्क कर बैंक से रिकवरी करने आने वाले लोगोस्को झूठे केस में फंसाने की धमकी देते थे। एक समय बाद लोन की राशि जमा नहीं होने पर संबंधित को बैंक डिफाल्टर घोषित कर देता था। ऐसे लोगों से तोमर भाइयों द्वारा उगाही करने की जानकारी पुलिस को मिली है।

सर्च वारंट लाने दी थी चुनौती
तेलीबांधा थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में पुलिस टीम पतासाजी करने रोहित के घर पहुंची, तो घर की महिलाएं तथा अन्य सदस्य जिसमें रोहित का भतीजा दिव्यांश ने पुलिस को बगैर सर्च वारंट बगैर तलाशी नहीं लेने देने चुनौती दी थी। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट हासिल कर रोहित तोमर के निवास पर छापे की कार्रवाई करते हुए कैश, ज्वेलरी के साथ हथियार जब्त किए।


बैंक ने की शिकायत
पुलिस ने रोहित, वीरेंद्र तोमर के निवास से लग्जरी कार बीएमडब्लू जब्त की है, उस कार को दोनों भाइयों ने यूको बैंक से फाइनेंस कराया था। किस्त जमा नहीं करने पर बैंक प्रबंधन ने गाड़ी खींचने के साथ पैसा जमा करने के लिए दबाव बनाया, तो दोनों भाइयों ने बैंक प्रबंधन को धमकाया। यूको बैंक प्रबंधन ने भी तोमर भाइयों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

चेक लेने के साथ औने-पौने दाम में कराई रजिस्ट्री
रायपुर तथा दुर्ग के तीन पीड़ित जयदीप बैनर्जी, नासिर बख्श तथा मनीष साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि तोमर भाइयों ने उनके परिजनों को दी गई उधार रकम के एवज में कोरे चेक पर हस्ताक्षर कराकर अपने पास रख लिए। इसके बाद मूल-ब्याज सहित रकम लौटाने के बाद भी दोनों भाई अपने गुर्गों के माध्यम से उन्हें डरा धमकाकर पैसा वसूल करने के साथ उनकी जमीन की औने-पौने दाम में रजिस्ट्री कराई। रजिस्ट्री नहीं कराने पर जेल भेजने की धमकी दी। पुलिस ने छापे के दौरान वीरेंद्र तथा रोहित के मकान से कई बैंक अकाउंट जब्त किए हैं। बैंक अकाउंट के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने की बात कह रही है। पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक सूद की रकम वीरेंद्र तथा रोहित अपने घर की महिलाएं शुभ्रा तथा नेहा तोमर के साथ कर्मचारी योगेश के अकाउंट में जमा करवाते थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story