छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी: अगले 6 दिन तक मौसम रहेगा मेहरबान, पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर हुई बारिश

Raipur Heavy rain alert thunderstorm and lightning Meteorological Department
X

बारिश 

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं राजधानी रायपुर में भी बारिश के आसार हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं रायपुर में भी बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, जून में अब तक औसत से कम बारिश होने के बाद अगले 6 दिन पूरे प्रदेश में बदली-बारिश के हालात रहेंगे। शुक्रवार को मध्य छत्तीसगढ़ और अन्य जगहों पर बारिश की संभावना है।

गुरुवार को हुई बारिश
इसके पहले गुरुवार को राजधानी रायपुर में तड़के 2 सेमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद पूरे दिन रह-रहकर छींटे पड़ते रहे। आज बारिश के साथ-साथ प्रदेश में 1-2 जगहों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।

बिलासपुर सबसे गर्म रहा
पूरे प्रदेश का तापमान 31 डिग्री के करीब सिमट गया है। सर्वाधिक गर्म 31.2 डिग्री के बिलासपुर रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के साथ पेंड्रा रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story