डॉ अजय सहाय हुए सम्मानित: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने 'हेल्थकेयर आइकॉन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा

Dr. Ajay Sahai was honored with the Healthcare Icon of the Year award by Bollywood actress Ameesha Patel
X

डॉ. अजय सहाय को 'हेल्थकेयर आइकॉन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने किया सम्मानित 

छत्तीसगढ़ के डॉ. अजय सहाय को जयपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के हाथों 'हेल्थकेयर आइकॉन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डॉ. अजय सहाय को 'हेल्थकेयर आइकॉन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने सम्मानित किया है। जयपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के हाथों 'हेल्थकेयर आइकॉन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

विदित हो कि डॉ. श्री सहाय विगत चार दशकों से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों, ट्राइबल्स और संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाकों तथा समाज के कमजोर तबकों के लिए सैकड़ों निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों और जागरुकता अभियानों का आयोजन कर चुके हैं। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से समाज को स्वस्थ, स्वच्छ और समृद्ध बनाने का यथा संभव प्रयास किया है। डॉ सहाय एक फिल्म अभिनेता, पटकथा लेखक, निर्माता और निर्देशक भी हैं। उन्होंने ज्वलंत स्वास्थ्य समस्याओं और सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न इंफोटेनमेंट कार्यक्रमों की रचना की है।

डीडी किसान धारावाहिक 'परिवर्तन' का भी किया था निर्देशन
स्वच्छता अभियान पर केंद्रित डीडी किसान द्वारा प्रसारित धारावाहिक 'परिवर्तन' का निर्देशन भी डॉ सहाय ने किया था। चिकित्सा, समाज सेवा और सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए उन्हें सैकड़ों अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर के सम्मान मिल चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story