Health Minister PC: स्वास्थ्य मंत्री ने डेढ़ लाख तक मुफ्त इलाज के बारे में दी जानकारी, कोरोना के नए वेरिएंट पर कही ये बात

स्वास्थ्य मंत्री ने डेढ़ लाख तक मुफ्त इलाज के बारे में दी जानकारी, कोरोना के नए वेरिएंट पर कही ये बात
X

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का डेढ़ लाख तक मुफ्त इलाज करने और कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात की और मीडिया के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का डेढ़ लाख तक मुफ्त इलाज होगा। प्रदेशभर में आज से यह योजना लागू हो जाएगी। आयुष्मान योजना के अंतर्गत इंपैनल अस्पताल में इलाज होगा। प्रदेश का कोई भी घायल व्यक्ति 7 दिनों तक डेढ़ लाख रुपए का मुक्त इलाज करवा पाएगा।

मंत्री जायसवाल ने आगे कहा कि, ट्रामा और पॉली ट्रामा के अंतर्गत और भी अस्पताल को इसके तहत जोड़ा जाएगा। परिवार के दो व्यक्ति अगर दुर्घटना में घायल होते हैं 3 लाख तक मुफ्त इलाज दिया जाएगा। प्रदेशभर के CMHO को इसको लेकर दिशा निर्देश दिया गया है।

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी
वहीं देश में कोरोना के नए वैरियंट को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। मंत्री जायसवाल ने कहा कि, आज से मेकाहारा में कोरोना का ओपीडी चालू हो रहा है। कोरोना वायरस के सभी स्तर तैयारी की गई है। दवाई और मैनपावर की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story