सोने-चांदी और हीरे से भी सजेंगी कलाइयां: एक से लेकर 17 लाख तक की राखियां

राखियां
X

सोने-चांदी और हीरे की जगमगाती राखियां  

रायपुर के सराफा बाजार एटी, नवकार और सुमित ज्वेलर्स में ऐसी राखियां मौजूद हैं, जो चकाचौंध कर रही हैं। यहां डायमंड की एक लाख से 17 लाख तक की कीमत की राखियां हैं।

दीपांजली साहू- रायपुर। भाई-बहन का अनमोल रिश्ता...इसका कोई मोल नहीं है, पर इस रिश्ते की चमक बढ़ा रही सोने-चांदी और हीरे की जगमगाती राखियों का मोल जरूर है। रायपुर के सराफा बाजार एटी, नवकार और सुमित ज्वेलर्स में ऐसी राखियां मौजूद हैं, जो चकाचौंध कर रही हैं। यहां डायमंड की एक लाख से 17 लाख तक की कीमत की राखियां भी हैं। रक्षाबंधन के एक दिन पहले तक राखियों का बाजार गुलजार रहा। सराफा में भी रौनक बनी रही।

रक्षाबंधन शनिवार को है। उससे पहले तक बाजार आबाद रहा। बहनें पारंपरिक धागों से आगे बढ़ते हुए सोने, चांदी और हीरे से जड़ित राखियां भी तलाशती रहीं। सराफा बाजार में इस वर्ष 1 लाख से लेकर 17 लाख रुपये तक की प्रीमियम राखियां उपलब्ध हैं, जो खरीदारों को आकर्षित कर रही हैं। व्यापारियों के मुताबिक, इन महंगी राखियों को खास डिजाइन और भारतीय परंपराओं के टच के साथ तैयार किया गया है। इन राखियों को बांधने के बाद पेंडेंट या ब्रेसलेट के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है, जिससे यह राखियां सिर्फ एक दिन की नहीं बल्कि लाइफटाइम मेमोरी के तौर पर साथ रहेंगी।


इंडियन ट्रेडिशनल टच के साथ तैयार की गई डायमंड की राखियां
कोतवाली चौक स्थित एटी ज्वेलर्स में इस बार 17 लाख तक राखियां तैयार की गई हैं। प्रतिष्ठान के संचालक त्रिलोक बरड़िया ने बताया कि इस वर्ष बाजार में 1 लाख से लेकर 17 लाख रुपये तक की डायमंड राखियां तैयार की गई हैं, जिनकी खरीददारी लगातार हो रही है। दुकान में सबसे महंगी सोने और डायमंड से जड़ी 15 लाख की राखी तैयारी की गई है।

इस राखी की खासियत यह है कि त्योहार के बाद इसे पेंडेंट के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है। खास कलेक्शन में डायमंड के अलावा चांदी और सोने की राखियां भी बड़ी संख्या में खरीदी जा रही, इन राखियों को इंडियन ट्रेडिशनल टच के साथ-साथ मॉडर्न डिजाइन का भी समावेश किया गया है, जो खरीदारों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। कई और ज्वेलर्स में भी इस तरह की राखियों की मांग रही। देर शाम तक यहां खरीदारी होती रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story