कांग्रेस की रायपुर में सभा: बूंदाबांदी के बीच होती रही 'गुटबाजी की बरसात'

चन्द्रकान्त शुक्ला- रायपुर। सोमवार 7 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष की सभा के दौरान बूंदाबांदी के बीच कांग्रेसियों में गुटबाजी की बरसात भी होती रही। एक गुट के कार्यकर्ता इतने उत्साहित थे कि, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को बोलने से रोकने का प्रयास किया। स्वयं महंत अपील करते रहे, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की अपील का भी कोई असर गुट विशेष के कार्यकर्ताओं पर होता नहीं दिखा।
उल्लेखनीय है कि, पहले तो बरसात ने कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, उसपर रही-सही कसर गुटबाजी ने पूरी कर दी। गुटबाजी का असर एयरपोर्ट से श्री खड़गे के बाहर निकलते ही दिखाई देने लगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास तक नहीं फटक पाए। संभवत: इसी की भरपाई सभास्थल पर समर्थकों की नारेबाजी के जरिए पूरी की गई। इस गुट के कार्यकर्ता इतने भरे बैठे थे कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाषण के बीच में भी नारेबाजी करने लगे। अध्यक्ष श्री खड़गे को अपना भाषण बीच में रोककर कहना पड़ा कि, आप लोग ये उत्साह चुनाव के लिए बचाकर रखो और अभी चुप बैठो।
रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष की सभा के दौरान बूंदाबांदी के बीच कांग्रेसियों में गुटबाजी की बरसात. @INCChhattisgarh @bhupeshbaghel @DeepakBaijINC @kharge #chhattisgarhpolitics pic.twitter.com/H7nbXUqqMc
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 7, 2025
भिलाई क्षेत्र के बताए जा रहे उत्साही कार्यकर्ता
कांग्रेसी सूत्रों की मानें तो नारेबाजी करने वाले ज्यादातर कार्यकर्ता भिलाई क्षेत्र के थे। बताया जा रहा है कि, पार्टी के युवा नेता और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव रैली में भीड़ जुड़ाने के लिए काफी सक्रिय रहे। श्री यादव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार भी माने जा रहे हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से देवेंद्र यादव की शिकायत भी कर चुके हैं। बैज को यादव के दिल्ली दौरों पर आपत्ति थी।
पूरे उत्साह में दिखे भूपेश
मंच पर बोलने की बारी आई तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल काफी जोश में दिखे। उनहोंने अपने भाषण में राष्ट्रीय के साथ ही स्थनीय मुद्दों पर जमकर तेवर दिखाए। खास बात यह रही उनके भाषण के दौरान कोई नारेबाजी नहीं हुई। खासतौर पर किसानों को खाद नहीं मिलने और स्कूल में बचों को किताबें नहीं मिलने के मसले को उन्होंने जोरदार ढंग से उठाया। बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं की अच्छी संख्या में मौजूदगी को लेकर भी उन्होंने आभार जताया।
