सरकारी शराब दुकान में आबकारी टीम की दबिश: 250 पेटी मिलावटी शराब बरामद, 3 सेल्समैन गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग के उड़नदस्ते ने सरकारी शराब दुकान में दबिश दी। लालपुर कंपोजिट शराब भट्टी में दबिश के दौरान 250 पेटी मिलावटी शराब बरामद किया गया है। 26 पेटी गोवा ब्रांड में होलोग्राम नहीं मिलने पर आबकारी अधिनियमों के तहत कार्रवाई होगी।
रायपुर। सरकारी शराब दुकान में आबकारी टीम की दबिश, 250 पेटी मिलावटी शराब बरामद #raipur #exicedepartment #chhattisgarh pic.twitter.com/oUTmTxLy84
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 14, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर में आबकारी विभाग के उड़नदस्ते ने सरकारी शराब दुकान में दबिश दी। इस दौरान उन्होंने वहां से 250 पेटी मिलावटी शराब बरामद किया गया है। चिप रेट ब्रांड की शराब में पानी मिलकर बेचते हुए आरोपियों को पकड़ा है। शराब भट्टी का सुपरवाइजर शेखर बंजारे समेत तीन सेल्समेन फरार हैं। जबकि, 3 सेल्समैन को टीम ने हिरासत में लिया है। निजी प्लेसमेंट एजेंसी के युवक सरकारी दुकान से मिलावटी शराब बेच रहे थे। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
