सरकारी शराब दुकान में आबकारी टीम की दबिश: 250 पेटी मिलावटी शराब बरामद, 3 सेल्समैन गिरफ्तार

Raipur Excise team raid government liquor shop adulterated liquor recovered
X

गिरफ्तार आरोपी 

आबकारी विभाग के उड़नदस्ते ने सरकारी शराब दुकान में दबिश दी। लालपुर कंपोजिट शराब भट्टी में दबिश के दौरान 250 पेटी मिलावटी शराब बरामद किया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग के उड़नदस्ते ने सरकारी शराब दुकान में दबिश दी। लालपुर कंपोजिट शराब भट्टी में दबिश के दौरान 250 पेटी मिलावटी शराब बरामद किया गया है। 26 पेटी गोवा ब्रांड में होलोग्राम नहीं मिलने पर आबकारी अधिनियमों के तहत कार्रवाई होगी।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर में आबकारी विभाग के उड़नदस्ते ने सरकारी शराब दुकान में दबिश दी। इस दौरान उन्होंने वहां से 250 पेटी मिलावटी शराब बरामद किया गया है। चिप रेट ब्रांड की शराब में पानी मिलकर बेचते हुए आरोपियों को पकड़ा है। शराब भट्टी का सुपरवाइजर शेखर बंजारे समेत तीन सेल्समेन फरार हैं। जबकि, 3 सेल्समैन को टीम ने हिरासत में लिया है। निजी प्लेसमेंट एजेंसी के युवक सरकारी दुकान से मिलावटी शराब बेच रहे थे। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story