पाकिस्तान से आए ड्रग्स केस में नया मोड़: आईबी और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट भी जांच में उतरे

ड्रग्स
X

ड्रग्स 

रायपुर जिले में पकड़े गए एक करोड़ से अधिक के पाकिस्तानी ड्रग्स मामले में अब आईबी और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने जांच शुरू कर दी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पकड़े गए पाकिस्तान कनेक्शन वाले ड्रग्स मामले में अब सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की एंट्री हो गई है। दोनों एजेंसियों ने टिकरापारा थाना में पकड़े गए ड्रग्स तस्करों से अलग-अलग पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, यह वही मामला है जिसमें रायपुर पुलिस ने 4 अगस्त को पंजाब के ड्रग तस्कर समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का पाकिस्तानी ड्रग्स जब्त किया था।

जांच एजेंसियों की सक्रियता
मुख्य आरोपी लवजीत सिंह उर्फ बंटी, सुवित श्रीवास्तव और सैफ चीला की रिमांड अवधि कोर्ट ने 11 अगस्त तक बढ़ा दी है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में जांच एजेंसियों की सक्रियता से साफ है कि, तस्करी का नेटवर्क राज्य से लेकर अंतर्राष्ट्रय स्तर तक फैला हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story