रायपुर में डबल मर्डर: घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Police investigating the case
X

मामले की तफ़्तीश करती हुई पुलिस

रायपुर जिले में बुजुर्ग दंपति भूखन और रुक्मणि ध्रुव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर मौजूद, जांच जारी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरोदा में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के बुजुर्ग दंपति की उनके ही घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान भूखन ध्रुव (62 वर्ष) और उनकी पत्नी रुक्मणि ध्रुव (60 वर्ष) के रूप में हुई है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।


घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने घटनास्थल का मुआयना कर टीम को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर एसीसीयू टीम, एफएसएल यूनिट, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि, दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है।




मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, अभनपुर पुलिस मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। ग्रामीणों के मुताबिक, बुजुर्ग दंपति बेहद सरल स्वभाव के थे और इस तरह की वारदात से पूरा गांव सदमे में है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story