शिव भक्ति में डूबा रायपुर: शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, शुरू हुआ पवित्र सावन का महीना

प्राचीन हटकेश्वर महादेव मंदिर
रायपुर। हरियाली और भक्ति के संग सावन मास की शुरुआत शुक्रवार 11 जुलाई से हो गई है। राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में भगवान भोलेनाथ के भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। तड़के सुबह से ही शहर के प्रमुख शिवालयों में पूजा-अर्चना करने भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
महादेवघाट स्थित प्राचीन हटकेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग का विशेष शृंगार किया गया। जहां भक्तों ने जलाभिषेक कर आराधना की। शहर के अन्य शिव मंदिरों में भी हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। शाम को राजधानी के कई मंदिरों में विशेष पूजन और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
राजधानी रायपुर स्थित महादेवघाट स्थित प्राचीन हटकेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग का विशेष शृंगार किया गया, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़...@RaipurDistrict #Chhattisgarh #sawansomwar2025 #sawan2025 pic.twitter.com/Bc3TOhrxPu
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 11, 2025
शिवभक्त व्रत-उपवास, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किए जाएंगे
गौरतलब है कि, इस वर्ष सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा। इस एक महीने के दौरान हर सोमवार को शिव मंदिरों में विशेष भीड़ देखी जाएगी। शिवभक्त व्रत-उपवास, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के जरिए भगवान शिव की आराधना करेंगे।
