शिव भक्ति में डूबा रायपुर: शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, शुरू हुआ पवित्र सावन का महीना

Ancient Hatkeshwar Mahadev Temple
X

प्राचीन हटकेश्वर महादेव मंदिर

सावन मास की शुरुआत के साथ रायपुर के शिव मंदिरों में उमड़े भक्त, हटकेश्वर महादेव सहित कई मंदिरों में विशेष शृंगार और पूजा-अर्चना किए जाएंगे।

रायपुर। हरियाली और भक्ति के संग सावन मास की शुरुआत शुक्रवार 11 जुलाई से हो गई है। राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में भगवान भोलेनाथ के भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। तड़के सुबह से ही शहर के प्रमुख शिवालयों में पूजा-अर्चना करने भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

महादेवघाट स्थित प्राचीन हटकेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग का विशेष शृंगार किया गया। जहां भक्तों ने जलाभिषेक कर आराधना की। शहर के अन्य शिव मंदिरों में भी हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। शाम को राजधानी के कई मंदिरों में विशेष पूजन और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

शिवभक्त व्रत-उपवास, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किए जाएंगे
गौरतलब है कि, इस वर्ष सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा। इस एक महीने के दौरान हर सोमवार को शिव मंदिरों में विशेष भीड़ देखी जाएगी। शिवभक्त व्रत-उपवास, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के जरिए भगवान शिव की आराधना करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story