लापरवाही ने ली मासूम की जान: एडवर्टाइजमेंट बोर्ड में दौड़ रहा था करंट, बच्ची ने छुआ और हो गई मौत

dead girl lavya gupta
X

मृत बच्ची लाव्या गुप्ता 

रायपुर जिले में करंट की चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। पूरा मामला गुढ़ियारी इलाके के एक मेडिकल स्टोर के पास का है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां करंट की चपेट में आने से एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामले में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, बच्ची एक मेडिकल स्टोर के सामने गई। फिर उसने मेडिकल स्टोर के बाहर लगे एडवर्टाइजमेंट बोर्ड को छू दिया। जिससे उस मासूम की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसमे आरोपी की पहचान देवी मेडिकल के संचालक अविचल बडगे के रूप में हुई है। उनके खिलाफ लापरवाही पूर्वक काम का आरोप लगा है।

तो ये है पूरा मामला
इस मामले में मृत बच्ची के पिता अंकु गुप्ता ने बताया कि, घटना 27 मई की है। 6 साल की लाव्या गुप्ता अपने नाना नानी के घर गुढ़ियारी के छोटा अशोक नगर आई हुई थी। रात करीब साढ़े 10 बजे वह खेलते हुए पड़ोस के देवी मेडिकल स्टोर पहुंच गई। उस समय बच्ची के साथ उसका 12 साल का मामा भी था। बच्ची खेलते-खेलते उसी के पीछे गई थी। तभी मेडिकल स्टोर के सामने गुजरते हुए बच्ची ने बाहर लगे इलेक्ट्रिक एडवर्टाइजमेंट बोर्ड को उसने छू दिया। जिससे बच्ची की मौत हो गई।

ऐसे आई थी लव्या करंट की चपेट में
मेडिकल स्टोर के पास लगे इलेक्ट्रिकल बोर्ड को छूते ही बच्ची करंट की चपेट में आ गई। कुछ सेकेंड बाद वह जमीन पर गिर गई। बच्ची को इस हालत में देख पास से गुजर रहे व्यक्ति ने देखा। फिर उस व्यक्ति ने आस-पास के लोगों को फॉरेन खबर दी। जिसके बाद मेडिकल स्टोर के संचालक ने बिजली के स्विच को ऑफ किया। इसके बाद बच्ची को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां से मेकाहारा रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

मेडिकल स्टोर के संचालक की लापरवाही- लव्या के परिजन
इस मामले में पिता अंकु गुप्ता ने कहा कि, लव्या के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। मेडिकल स्टोर के संचालक ने बोर्ड में लाइट की व्यवस्था करने के लिए खुले में वायरिंग करवाई थी। इसी वायर के माध्यम से करंट पूरे बोर्ड में फैल गया। जिससे लोहे वाले हिस्से को छूते ही बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि, बोर्ड में लापरवाही पूर्वक बिजली के तार को लगाया गया था। जिस वजह से उनकी बेटी दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। इस मामले में लाव्या की मां का कहना है कि, परिवार ने गुढ़ियारी थाने में शिकायत की थी। जिसमें आरोपी के खिलाफ FIR की मांग की गई थी। अब पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story