दिल्ली पहुंचे सीएम साय: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से की मुलाकात, खाद्य सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

CM Vishnudev Sai arrived to meet Union Minister Prahlad Joshi
X

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात करने पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय 

सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात करने पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच राज्य में खाद्य सुरक्षा, उपभोक्ता संरक्षण और ऊर्जा क्षेत्र में संभावित सहयोग को लेकर चर्चा हुई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात करने पहुंचे। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच राज्य में खाद्य सुरक्षा, उपभोक्ता संरक्षण और ऊर्जा क्षेत्र में संभावित सहयोग को लेकर चर्चा हुई। सीएम श्री साय इसके अलावा वे कई अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

वाराणसी प्रवास पर पहुंचे थे सीएम साय
उल्लेखनीय है कि, सीएम विष्णुदेव साय वाराणसी प्रवास पर पहुंचे। इसी बीच उन्होंने काशी के कोतवाल श्री काल भैरव जी के दरबार पहुंचे। जहां पर उन्होंने विधिवत पूजा- अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। साथ ही प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और देश के कल्याण के लिए प्रार्थना की। इसके बाद मंदिर समिति के सदस्यों ने सीएम साय को श्री काल भैरव जी की प्रतिमा भेंट की।

सीएम साय ने की बाबा काल भैरव की आराधना
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने बाबा काल भैरव की विधिवत आराधना की और संपूर्ण राष्ट्र के लिए मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि, बाबा भैरवनाथ की कृपा समस्त देशवासियों पर निरंतर बनी रहे, यही मेरी प्रार्थना है। उन्होंने देश के नागरिकों के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और कल्याण के प्रकाश के निरंतर प्रवाह की कामना भी की।

प्रदेशवासियों के लिए की कामना
c
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य की शांति, विकास और जनकल्याण की दिशा में अग्रसर यात्रा के लिए बाबा काल भैरव जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि, ईश्वर की कृपा से प्रदेश और देश में सुशासन और समृद्धि का मार्ग और अधिक सुदृढ़ होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story