रायगढ़ पहुंचे सीएम साय: श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम में की विधिवत पूजा- अर्चना

CM Vishnudev Sai offering prayers at Satyanarayan Baba Dham
X

सत्यनारायण बाबा धाम में पूजा- अर्चना करते सीएम विष्णुदेव साय 

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम विष्णु देव साय ने श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की।

रायपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम विष्णु देव साय रायगढ़ जिले के कोसमनारा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना की।

सीएम श्री साय ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का दिन श्रद्धा, आस्था और मार्गदर्शन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है। कोसमनारा स्थित यह धाम लोगों की आस्था का केंद्र है और यहाँ की आध्यात्मिक ऊर्जा आत्मबल प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण के मार्ग पर गुरुजनों के आशीर्वाद और जनआशीर्वाद के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है।

अघोर गुरु पीठ में किए गुरु दर्शन
इससे पहले सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ प्रवास के दौरान ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने गुरु पीठ आश्रम के उपासना स्थल पर अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम की प्रतिमा के दर्शन कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

ये जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आश्रम में अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी के प्रिय शिष्य प्रियदर्शी भगवान राम के दर्शन भी किए और मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, लोक सभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक पुरंदर मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story