CM से केरल और ओडिशा के सांसदों की भेंट: नन मामले पर बोले- छत्तीसगढ़ शांतिप्रिय प्रदेश, कानून कर रहा अपना काम

CM विष्णुदेव साय से मंगलवार को मंत्रालय, महानदी भवन में केरल एवं ओडिशा के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की
X

सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने की सीएम विष्णुदेव साय 

छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय से मंगलवार को मंत्रालय, महानदी भवन में केरल एवं ओडिशा के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय से मंगलवार को मंत्रालय, महानदी भवन में केरल एवं ओडिशा के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा सांसद चलाकुडी से बेनी बेहनन, कोट्टायम से के. फ्रांसिस जॉर्ज, कोल्लम से एन. के. प्रेमचंद्रन, कोरापुट से सप्तगिरि उल्का, और केरल विधानसभा सदस्य रोजी एम. जॉन शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से राज्य में हाल ही में चर्चा में आए धर्मांतरण प्रकरण की जानकारी साझा की।

CM श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय और समरसता में विश्वास रखने वाला प्रदेश है, जहाँ सभी धर्मों के लोग सौहार्दपूर्वक रहते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि, मामले की जांच न्यायिक प्रक्रिया के तहत की जा रही है। कानून स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश की बेटियाँ और नागरिक सुरक्षित और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें।

दुर्ग रेलवे स्टेशन से नन हुई थी गिरफ्तार
c
बीते दिनों दो नन को जीआरपी ने दुर्ग रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया था। दोनों नन के साथ तीन लड़कियां भी थीं ये लड़कियां नारायणपुर जिले की थी। इस दौरान बजरंग दल ने नन पर लड़कियों की तस्करी कर मतांतरण का आरोप लगाया था। इस बीच रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मामले का जमकर विरोध किया था। वहीं पुलिस ने लड़कियों को बरामद कर सखी सेंटर भेज दिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story