गुरु के आश्रम पहुंचे सीएम: दर्श्रन कर लिया आशीर्वाद, स्वसहायता समूहों को सौंपा अनुबंध पत्र

CM Vishnudev Sai reached the place of worship of Guru Peeth Ashram
X

गुरु पीठ आश्रम के उपासना स्थल पर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय 

सीएम विष्णुदेव साय पूर्णिमा के अवसर पर अघोर गुरु पीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने गुरु पीठ आश्रम के उपासना स्थल पर भगवान राम की प्रतिमा का दर्शन किया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ प्रवास के दौरान ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने गुरु पीठ आश्रम के उपासना स्थल पर अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम की प्रतिमा के दर्शन कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आश्रम में अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम के प्रिय शिष्य प्रियदर्शी भगवान राम के दर्शन भी किए और मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, लोक सभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक पुरंदर मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

रेडी टू इट के निर्माण करेंगी स्वसहायता समूह की महिलाएं
सीएम श्री साय ने गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि, पीएम मोदी के गारंटी के तहत एक और काम किया गया है। गारंटी में हमारा वादा था कि, रेडी टू इट के निर्माण का काम प्रदेश की महिला स्वसहायता समूहों को सौपेंगे। इसके लिए 6 जिलों को हमने पैलेट के रूप में चयन किया था। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इसकी शुरुआत रायगढ़ से की गई है। 10 स्वसहायता समूह को इसका अनुबंध पत्र दिया गया है। अब ये लोग रेडी टू इट का निर्माण करेंगे।

घोटाले के दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम श्री साय ने कहा कि, पिछली पांच साल की सरकार में अनेकों घोटाला हुए और सबकी जांच केंद्रीय एजेंसियां और राज्य की एजेंसियां कर रहीं हैं। जो भी दोषी पाए जा रहे हैं, उनको दंडित करने का काम हो रहा है। शराब घोटाला की जांच ED के द्वारा की जा रही है। जो भी उसमें दोषी होंगे उन सभी पर कार्रवाई होगी।

किसानों के लिए NPK और नैनो DAP की गई है व्यवस्था
DAP खाद की किल्लत पर उन्होंने कहा कि, यह केवल छत्तीसगढ़ की ही नहीं, बल्कि, पूरे देश की समस्या है। क्योंकि, जिस मात्रा में आयात होना चाहिए, उतना आ नहीं पा रहा है। लेकिन उसके बदले में हम लोगों ने दूसरी व्यवस्था की गई है। हम NPK को बढ़ावा दे रहे हैं और अभी हमने नैनो DAP की डम्पिंग हर सोसायटी में की है। अब हमारे किसान नैनो DAP का प्रयोग कर सकते हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आरोप पर कहा कि, सभी लोग जागरूक हैं और कोई उनकी बात में नहीं आने वाला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story