पदभार ग्रहण और अभिनंदन समारोह: छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की नवनियुक्त अध्यक्ष को सीएम साय ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की नवनियुक्त अध्यक्ष को सीएम साय ने दी बधाई
X

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की नवनियुक्त अध्यक्ष शालिनी राजपूत के पदभार ग्रहण और अभिनंदन समारोह में शामिल होकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।




इस अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद कमलेश जांगड़े, विधायक धरमलाल कौशिक, गजेंद्र यादव, आशा राम नेताम, प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, लक्ष्मी वर्मा, प्रदेश महामंत्री और छ.ग. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन (नागरिक आपूर्ति) अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारी और आमलोग मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story