छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण: सीएम साय ने बॉक्सिंग टीम में चयनित होने पर सना माचू को दी बधाई

सीएम साय ने बॉक्सिंग टीम में चयनित होने पर सना माचू को दी बधाई
X

सीएम साय ने बॉक्सिंग टीम में चयनित होने पर सना माचू को दी बधाई

सीएम साय ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला बॉक्सर सना माचू को भारतीय बॉक्सिंग टीम में चयनित होने पर शुभकामनाएं दी हैं।

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) की महिला बॉक्सर सना माचू को भारतीय बॉक्सिंग टीम में चयनित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि, सना का चयन न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है।

बिलासपुर रेल मंडल में सीसीटीसी के पद पर पदस्थ सना माचू अब इंग्लैंड के लिवरपूल में 4 से 14 सितंबर तक आयोजित होने वाली विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।


सना आने वाली पीढ़ियों के लिए बनी प्रेरणा
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ की बेटियों की बढ़ती प्रतिभा, मेहनत और आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास जताया कि, सना अपने दमदार प्रदर्शन से देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगी। मुख्यमंत्री ने सना को चैंपियनशिप के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story