चिटफण्ड कम्पनी का फरार डायरेक्टर गिरफ्तार: पुलिस की टीम ने पुणे से पकड़ा, साल 2019 से था फरार

पुलिस की गिरफ्त में चिटफण्ड कम्पनी का फरार डायरेक्टर शैलेष अमृत भोईर
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले चिटफण्ड कम्पनी के फरार डायरेक्टर शैलेष अमृत भोईर को गिरफ्तार किया है। सांई प्रसाद प्रापर्टीज लिमिटेड कंपनी का फरार डायरेक्टर शैलेष अमृत भोईर वर्ष 2019 से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से पकड़ा है।
एसएसपी लाल उमेद सिंह ने चिटफण्ड के लंबित प्रकरणों में फरार आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में थाना न्यू राजेन्द्र नगर में दर्ज अपराध क्रमांक 262/2019 धारा 420, 34 भादवि., 6, 10 के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि. 2005, 3, 4, 5, 6 द प्राईज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम के प्रकरण में न्यू राजेन्द्र नगर स्थित अशोका मिलेनियम स्थित सांई प्रसाद प्रापर्टीज लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर बाला साहब भापकर, वंदना भापकर, शशांक भापकर, शैलेष अमृत भोईर एवं अन्य द्वारा प्रार्थी संतोष कुमार साहू तथा अन्य आवेदकों को अपनी उक्त चिटफण्ड कम्पनी में निवेश करने हेतु विभिन्न तरह से लोक लुभावन स्कीम बता कर राशि जमा करने पर अधिक ब्याज देने व साढ़े छः वर्ष में दोगुना लाभ देने का प्रलोभन देकर प्रार्थी तथा अन्य आवेदकों के लाखों रूपये कम्पनी में निवेश कराकर निवेशको से छलकपट धोखाधड़ी कर राशि लेकर कम्पनी के डायरेक्टर एवं अन्य कर्मचारी फरार हो गये थे।
तीन आरोपी किए जा चुके हैं गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पूर्व में उपरोक्त चिटफण्ड कम्पनी के डायरेक्टर बाला साहब भापकर, वंदना भापकर, शशांक भापकर को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में संलिप्त कम्पनी के अन्य डायरेक्टर घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा फरार आरोपियों के संबंध में लगातार जानकारी एकत्र करते हुये तकनीकी विश्लेषण व अन्य माध्यमों से फरार आरोपियों को लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थें।
सूचना मिलते ही टीम को पुणे किया गया रवाना
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त उक्त चिटफण्ड कम्पनी के डायरेक्टर शैलेष अमृत भोईर की मौजूदगी की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद टीआई नरेश पटेल के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर टीम को पुणे रवाना किया गया। जिसके बाद फरार डायरेक्टर आरोपी शैलेष अमृत भोईर को पुणे महाराष्ट्र से पकड़ा गया।
