बाल संरक्षण आयोग का स्थापना दिवस: कार्यक्रम में सीएम साय हुए शामिल, पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

CM Vishnudev Sai
X

सीएम विष्णुदेव साय

सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को बाल संरक्षण आयोग के 15 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को बाल संरक्षण आयोग के 15 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में कई जिलों से आए सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए और बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और विकास पर चर्चा हुई। सीएम ने बाल अपराध रोकने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। सीएम श्री साय ने बाल संरक्षण आयोग के 15वें स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि, नई अध्यक्ष आयोग में बेहतर कार्य कर रही है। पदभार संभालते ही 13-14 जिलों का दौरा कर चुकी है। आयोग अभिनव पहल भी कर रहा है। सार्थक-रक्षक जैसे कार्यक्रम लॉन्च किए गए हैं।

परिवहन विभाग के बेड़े में 48 नए वाहन शामिल हुए। सीएम साय ने नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभाग को सौंपा। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, परिवहन विभाग के लिए सौभाग्य का विषय है। आज परिवहन विभाग के लिए 48 गाड़ियां दी गई है। पहले किराए की गाड़ी में काम करते थे। लेकिन आज CG 02 नंबर की 48 गाड़िया परिवहन विभाग को सौंपे गए हैं। ये गाड़ियां रोड एक्सीडेंट को कम करने में सहयोगी बनेगी।

कांग्रेस सिर्फ जनगणना की बात करती रही, लेकिन किया नहीं
जाती जनगणना का नोटिफिकेशन जारी होने पर सीएम श्री साय ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी हमेशा जाति जनगणना की बात करती थी। लेकिन कभी किया नहीं, लंबे समय तक सरकार में रहने के बाद भी नहीं किए। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story