सीएम साय का दिल्ली दौरा: पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री से करेंगे मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Raipur Chief Minister Vishnu Dev Sai PM Modi Union Home Minister meeting
X

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

दिल्ली दौरे के तीसरे दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान वे पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से संसद भवन में सुबह 11:00 बजे मुलाकात करेंगे। केंद्र-राज्य समन्वय से जुड़े प्रमुख विषयों पर चर्चा करेंगे।

बता दें पहले दिन सीएम साय ने दिल्ली में सांसदों से मुलाकात की थी। छत्तीसगढ़ सदन में उन्होंने सांसदों के साथ डिनर किया था। इस दौरान सांसदों ने केंद्र सरकार की योजनाओं की गति पर अपना फीडबैक दिया।

सीएम साय ने भविष्य की रणनीतियों को किया साझा
मुख्यमंत्री साय ‘विकसित भारत 2047’ की परिकल्पना के संदर्भ में छत्तीसगढ़ की भूमिका और भविष्य की रणनीतियों को साझा किया। इसके साथ ही वे केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति और राज्य में उनके प्रभाव की भी समीक्षा की। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार की योजनाओं-जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, और पीएम गतिशक्ति -की प्रगति पर भी फीडबैक दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story