भाई ने की भाई की हत्या: हथौड़े से हमला कर उतारा मौत के घाट, बिजली बिल पटाने को लेकर हुआ था विवाद

क्राइम सीन
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मामूली विवाद पर भाई ने अपने ही छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। रात में सोने के दौरान उसने भाई पर हथौड़े से हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। यह मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुढ़ियारी में बिजली बिल पटाने को लेकर दो भाइयों दुर्गा दास (32) और पुरुषोत्तम तिवारी (35) के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के दो दिन बाद आरोपी पुरुषोत्तम तिवारी ने शनिवार रात अपने छोटे भाई की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी।
बहन ने किसी तरह बचाई अपनी जान
आवाज सुनकर जब बहन रुकमिणी तिवारी (40) कमरे में गई तो चौककर चिल्लाई। तब आरोपी उसे भी मारने के लिए दौड़ा। किसी तरह रुकमिणी ने अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि, आरोपी ने दरवाजा अंदर से बंद कर रखा है। इसके बाद पुलिस ताला तोड़कर अंदर गई और घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
