बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ की बैठक: टोल नाका और भाड़ा नहीं बढ़ाए जाने पर हुई चर्चा, आगामी रणनीति को लेकर दिए सुझाव

आरटीईओ रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ, बस्तर परिवहन संघ, बैलाडीला ट्रक ऑनर संघ, भानुप्रतापपुर, नारायणपुर और अन्य परिवहन संघ की बैठक 12 जून, गुरुवार को हुई। इस बैठक में जगदलपुर से रायपुर तक बनाए गए पांच टोल नाका, पिछले पांच साल में भाड़ा नहीं बढ़ाए जाने और जिलेवार जगह-जगह पर पुलिस विभाग और यातायात विभाग द्वारा खड़े की जा रही परेशानियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही आगामी रणनीति को लेकर सभी ने अपने सुझाव दिए हैं।
परिवहन संघों के सदस्यों का कहना है कि, सड़क मार्ग के जरिए मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में सभी ट्रक मालिक और ड्राइवर दिन रात जुटे रहते हैं। बस्तर का दुर्गम क्षेत्र जहाँ नक्सलियों का खौफ है, वहां भी वे रोजमर्रा के जरुरत की वस्तुओं का परिवहन कर वहां के नागरिकों और पुलिस फोर्स के जवानों के कैम्प तक पंहुचा रहे हैं। यहां तक कि, कोरोना काल में भी उन्होंने लोगों की सेवा की। उनका कहना है कि, वे सरकार को एडवांस में टैक्स का भुगतान करते हैं। यहां तक कि, शासन की सभी एजेंसियों के नियमों का भी पूरी तरह से पालन करते हैं।
आर्थिक बोझ से परेशान
उन्होंने बताया कि, इसके बाद भी कुछ सालों से उनपर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। महंगे डीजल, टोल टैक्स और विभागीय उदासीनता के चलते उन्हें आर्थिक परेशानी हो रही है। उनकी मांग है कि, शासन इन समस्याओं पर विचार करे और उनकी परेशानियों का समाधान करे।