बस्तर जिला नक्सलमुक्त घोषित: भूपेश बोले- वहां पहले भी नहीं थे, टाटा को जमीन देने पर आए थे नक्सली

Former CM Bhupesh Baghel
X

पूर्व सीएम भूपेश बघेल

बस्तर जिले को केंद्र सरकार की नक्सल मुक्त घोषित करने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, कोंडागांव हमारे समय में ही नक्सल मुक्त हो चुका था।

रायपुर। बस्तर जिले को केंद्र सरकार ने नक्सल मुक्त घोषित कर दिया है। इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, कोंडागांव हमारे समय में ही नक्सल मुक्त हो चुका था। अच्छी बात है बस्तर भी नक्सल मुक्त हो गया है। बस्तर के जगदलपुर और आसपास नक्सली पहले भी नहीं थे। रमन सरकार ने टाटा को जमीन दिया तब नक्सली आए।

युक्तियुक्तकरण की जरूरत शिक्षक विहीन स्कूलों के लिए पड़ रही है
युक्तियुक्तकरण को लेकर पूर्व सीएम श्री बघेल ने कहा कि, युक्तियुक्तकरण की जरूरत शिक्षक विहीन स्कूलों के लिए पड़ रही है। BJP ने 57 हजार की भर्ती की बात की थी पर भर्ती नहीं निकाली। हमने अपनी सरकार में 29 हजार शिक्षकों की भर्तियां की थी।

ननकीराम कंवर कभी-कभी बोल देते हैं सच
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बयान पर भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि, ननकीराम कंवर कभी-कभी सच बोल देते हैं। पूरे प्रदेश में यही स्थिति है, लोग सरकार से खुश नहीं हैं। बीजेपी के कार्यकर्ता खुद को ठगे हुए महसूस कर रहे हैं।

BJP के कितने नेता गीता का अध्ययन करते हैं?
प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में गीता पढ़ाने पर उन्होंने कहा कि, हर व्यक्ति को गीता पढ़ना चाहिए। BJP के कितने नेता गीता का अध्ययन करते हैं ये बताएं। जिसमें राजनीतिक लाभ मिले वही काम BJP करती है। इन्हें राजनीति करनी है, वोट लेना है इसलिए ये कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story