अस्पतालों की मीडिया कवरेज पर बैन हटा: चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अपना आदेश वापस लिया

Mahanadi Bhawan
X

महानदी भवन 

बड़े अस्पतालों में मिडिया की कवरिंग पर सरकार ने बैन लगा दिया था। जिसके बाद पर जमकर सियासत हुई और पत्रकारों के विरोध के बाद शनिवार को चिकित्सा विभाग ने अपने आदेश को वापिस ले लिया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बड़े अस्पतालों में मिडिया की कवरिंग पर सरकार ने बैन लगा दिया था। जिसके बाद पर जमकर सियासत हुई और पत्रकारों के विरोध के बाद शनिवार को चिकित्सा विभाग ने अपने आदेश को वापिस ले लिया है।


गोपनीयता का हवाला देते हुए लगाई थी पाबंदी
उल्लेखनीय है कि, गोपनीयता का हवाला देते हुए अस्पताल के वार्डों सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। अस्पताल से सबंधित जानकारी देने के लिए पीआरओ की जिम्मेदारी तय की गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग से चार दिन पहले जारी किया। प्रोटोकाल के मंगलवार को वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। इसे लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं भी बाहर आने लगी हैं। जारी आदेश में मीडिया को जानकारी देने जनसंपर्क अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है, जिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि जनसंपर्क अधिकारी कितना विषय विशेषज्ञ होगा। गोपनीयता के तहत मरीजों की जानकारी सार्वजनिक करने, वार्डों सहित अन्य इलाकों को संवेदनशील घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रोटोकाल तय करने के निर्देश
कवरेज के लिए समय और प्रोटोकॉल तय करने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है। साथ ही अस्पताल प्रबंधन और मीडिया के बीच संवाद के लिए सशक्त माध्यम बनाने पर जोर दिया गया है। किसी तरह की इमरजेंसी होने पर जानकारी मीडिया तक पहुंचाने प्रोटोकॉल बनाने कहा गया है। इसके अलावा अन्य तरह के बिंदुओं पर भी अस्पताल प्रबंधन को तैयारी करने कहा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story