छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री से लूट की कोशिश: ज्योत्सना ताम्रकार को रेलवे से शिकायत, नहीं सुनी गई फरियाद

Chhattisgarhi actress Jyotsana Tamrakar
X

छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार

रीवा से बिलासपुर की ट्रेन यात्रा के दौरान अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार पर कटनी आउटर के पास नकाबपोश लुटेरे ने किया हमला। मोबाइल और पर्स लूटने की कोशिश नाकाम हो गई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी चर्चित अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार के साथ ट्रेन यात्रा के दौरान एक सनसनीखेज लूट की कोशिश सामने आई है। घटना रीवा से बिलासपुर की यात्रा के दौरान कटनी जंक्शन के आउटर पर रुकी ट्रेन में हुई। जहां एक नकाबपोश शातिर लुटेरा अभिनेत्री पर हमला कर मोबाइल और पर्स लूटने की नाकाम कोशिश कर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, देर रात ट्रेन जैसे ही कटनी आउटर पर रुकी, वैसे ही लुटेरा अचानक डिब्बे में घुसा और अभिनेत्री का पर्स व मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगा। ज्योत्सना ताम्रकार ने बहादुरी का परिचय देते हुए लुटेरे का हाथ पकड़ लिया, लेकिन खुद को छुड़ाने के लिए लुटेरे ने उनके चेहरे पर मुक्के से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया।

नहीं मिली रेलवे से कोई सहायता
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि, अभिनेत्री ने तत्काल रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी। इस पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पूरी घटना साझा की, जिसमें उन्होंने रेलवे प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए।

रेलवे की ढ़िलाई पर उठ रहे सवाल
फिल्म इंडस्ट्री और आमजन में इस घटना को लेकर आक्रोश है। अभिनेत्री की बहादुरी की हर तरफ सराहना हो रही है, लेकिन साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे की जिम्मेदारी पर सवाल उठने लगे हैं। रेलवे प्रशासन की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह घटना अभिनेत्री के साहस की मिसाल है और इससे सिस्टम की खामियां भी उजागर होती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story