चुनौती देने वाले बाइकर्स पर कसा रायपुर पुलिस का शिकंजा: 9 गिरफ्तार किए गए, 7 मोटर साइकिल जब्त

पुलिस की गिरफ्त में 9 आरोपी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर की सड़कों पर जानलेवा स्टंट करने वाले 9 बाइक राइडर्स को पुलिस ने धर दबोचा है। कुछ युवकों का स्टंट कीआरती हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें ये दोपहिया वाहनों पर खतरनाक करतब दिखा रहे थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि, स्वतंत्रता दिवस पर भी ये राइडर्स फिर से स्टंट करने की तैयारी में हैं। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और स्टंट में इस्तेमाल होने वाले 7 बाइकों को जब्त कर लिया।
नवा रायपुर की सड़कों जानलेवा स्टंट करने वाले 9 बाइक राइडर्स गिरफ्तार...@RaipurDistrict #Chhattisgarh #Bikeriders @RaipurPoliceCG pic.twitter.com/ZpNpMGE2tI
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 15, 2025
खुद के साथ राहगीरों का जीवन भी खतरे में
पुलिस ने बताया कि इन राइडर्स के खतरनाक करतब से न सिर्फ उनका खुद का बल्कि राहगीरों का जीवन भी खतरे में पड़ सकता था। आरोपियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के स्टंटबाजों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और आम जनता से अपील की है कि सड़क पर किसी भी तरह का स्टंट ना करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।


आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राइडर्स के खतरनाक करतब से न सिर्फ उनका खुद का बल्कि राहगीरों का जीवन भी खतरे में पड़ सकता था। आरोपियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इस तरह के स्टंटबाजों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और आम जनता से अपील की है कि सड़क पर किसी भी तरह का स्टंट ना करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।



गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार है-
01. सागर भारती पिता पन्ना भारती उम्र 22 साल निवासी ग्राम छतौना थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
02. शेखर निषाद पिता टीकम निषाद उम्र 24 साल निवासी परसदा थाना अभनपुर जिला रायपुर।
03. दानिश कुरैशी पिता अजीम कुरैशी उम्र 18 साल निवासी बरौंडा बाजार थाना कोतवाली जिला महासमुंद।
04. मुकेश चंद्राकर पिता नरोत्तम चंद्राकर उम्र 21 वर्ष निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी थाना ख़मतराई रायपुर।
05. विशाल चंद्रवंशी उर्फ़ विक्की पिता शत्रुहन चंद्रवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास सिलतरा थाना धरसींवा जिला रायपुर।
06. एवज देवांगन उर्फ़ एजे पिता रामस्वरूप देवांगन उम्र 21 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार बीरगांव थाना उरला रायपुर।
07. तुषार निषाद पिता नरोत्तम निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम अछोली थाना उरला रायपुर।
08. रवि बैरागी पिता पर्वत सींग उम्र 24 साल पता अशोक नगर सांईं नाथ चौक थाना गुढ़ियारी रायपुर।
09. टिकेश्वर साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 23 वर्ष पता डॉ. राजेंद्र नगर थाना उरला रायपुर।
