चौथी आर्थिक महाशक्ति बना भारत: वित्त मंत्री चौधरी बोले- PM मोदी के नेतृत्व में जल्द ही बनेंगे तीसरे नंबर की इकॉनमी

Finance Minister OP Choudhary
X

वित्त मंत्री ओपी चौधरी

भारत दुनिया की चौथी आर्थिक महाशक्ति बन गया है। इस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, 10 सालों तक यूपीए सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था 10 वें पायदान पर बनी रही।

रायपुर। भारत ने जापान को पछाड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर 4 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी बन गया है। देश की इस उपलब्धि पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, 10 सालों तक यूपीए सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था 10 वें पायदान पर बनी रही। पीएम मोदी ने 10 सालों में अर्थव्यवस्था को 10वें से 5वें पायदान पर ला कर खड़ा कर दिया। भारत ने उस ग्रेट ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ दिया जिसने सारी दुनिया को गुलाम बनाया था।

उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने कहा था कि, तीसरे कार्यकाल में भारत को तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बना देंगे। तीसरे कार्यकाल के पहले ही साल भारत चौथे पायदान पर आ चुका है। 4th ट्रिलियन इकनॉमिक साइज पार हो चुकी है। वह दिन दूर नहीं जब भारत जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए आर्थिक महाशक्ति बनेगा।

नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने दी जानकारी
दरसअल, नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने बताया कि भारत जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत की अर्थव्यवस्था 4000 अरब डॉलर की है और यह अमेरिका चीन और जर्मनी के बाद सबसे बड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक आकर्षक जगह बन रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story