बीस हजार डॉलर चुराने वाला गिरफ्तार: कार, मोबाइल के साथ ही लाखों रुपये भी बरामद

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां विदेशी मुद्रा चोरी के मामले में मुख्य आरोपी नुरूल हुसैन गिरफ्तार हुआ है। इस मामले में पहले से ही दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, बीके ट्रांसपोर्ट से 20,000 डॉलर की पैकेट चोरी कर आरोपी नुरूल फरार हुआ था। सभी आरोपियों से कुल 17 लाख 3 हज़ार रूपये बरामद हुआ है। कुल बरामदगी की कीमत 38 लाख रुपये के करीब है। चोरी में इस्तेमाल हुए चार मोबाइल और हेक्टर कार भी पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले में देवेन्द्र नगर थाना व साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
सूने मकान से कैश और कीमती सामान लेकर फरार हुए चोर
राजधानी रायपुर में चोरी की वारदात थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक सूने मकान से कैश और सामान लेकर चोर भाग निकले हैं। मकान के मालिक जबदलपुर घूमने गए हुए थे। चोरों ने कुल 6 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में चोरी करते हुए सीसीटीवी भी आया सामने है। सीसीटीवी फुटेज में चोर बाइक चुराते हुए दिखाई दिए हैं। कबीरनगर थाना में FIR दर्ज किया गया है। इस मामले में अज्ञात चोरों की तलाश पुलिस कर रही है।
सब्जी खरीदने गए व्यापारी का मोबाइल पार
वहीं राजधानी से एक और चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोर ने सब्जी खरीदने गए व्यापारी का मोबाइल पार दिया। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। मोबाइल चोरी कर शातिर चोर ने दो अलग-अलग बैंक खातों से एक लाख 85 हज़ार रूपये निकाल लिए। व्यापारी गोविंद राम वाधवानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम तफ्तीश में जुटी है।
