ट्रक और ट्रेलर की भीषण टक्कर: दोनो वाहन जलकर खाक, एक चालक जिंदा जला, दूसरा गंभीर

Trailer driver killed and truck driver seriously injured in fire following a truck-trailer collision near Munund village
X

रायगढ़ के मुनून्द गांव के पास ट्रक-ट्रेलर भिड़ंत में आग लगने से ट्रेलर चालक की मौत, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल।

रायगढ़ के मुनून्द गांव के पास ट्रक-ट्रेलर भिड़ंत में आग लगने से ट्रेलर चालक की मौत, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल।

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुनून्द गांव के पास गुरूवार 12 जून को सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। जिससे एक तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई।

जलकर हुई ट्रेलर चालक की मौत

हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए। ट्रेलर चालक आग की लपटों से नहीं बच सका और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चालक वाहन से बाहर निकलने का प्रयास भी नहीं कर सका।

ट्रक चालक घायल, अस्पताल में भर्ती
वहीं ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

छाल पुलिस मौके पर पहुँची
घटना की सूचना मिलते ही छाल थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग बुझाने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story