एनएच ने ली सुध: 8 साल से अधूरी है रायगढ़-सरायपाली नेशनल हाईवे, अब एक साल में पूरा करने का लक्ष्य

Raigarh-Saraipali National Highway road construction PWD NH department
X

रायगढ़-सरायपाली नेशनल हाईवे निर्माण का काम अब तक अधूरा

रायगढ़ से सरायपाली नेशनल हाईवे निर्माण का काम पिछले 8 सालों से अधूरा है। अब इसे एक साल में पूरा करने के लिए कहा गया है।

देवराज दीपक-सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से सरायपाली नेशनल हाईवे निर्माण का काम पिछले 8 सालों से अधूरा है। सबसे लंबे समय तक चलने वाले रोड प्रोजेक्ट रायगढ़-सारंगढ़-सरायपाली को लेकर अब भी कुछ पक्का नहीं हुआ है। एक हिस्से का ठेका हुआ है जिसका काम भी धीमा हो गया है। बरसात में काम करना मुश्किल हो जाता है। जून 2025 में यह 30 किमी रोड निर्माण पूरा करना है।

रायगढ़ से सरायपाली तक बन रही टूलेन एनएच रोड कब पूरी होगी, यह कोई नहीं जानता। पूर्व के अफसरों ने कंसल्टेंसी कंपनी और ठेका कंपनी को बचाने में पूरी ताकत लगा दी। अब रोड नहीं बन पाई तो किसी की जवाबदेही तय नहीं की जा रही है। करीब 86 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट का ठेका एरा इंफ्रा ने लिया था, लेकिन कंपनी दिवालिया हो गई।

328 करोड़ में मिला रोड का टेंडर
328 करोड़ में पूरे रोड का टेंडर दिया गया था। इसके बाद तीन हिस्सों में रोड को बांटा गया है। इसमें से दानसरा से सरायपाली के बीच करीब 29.96 किमी हिस्से का टेंडर लगाया गया। बिलो में यह ठेका मेसर्स सुभाष अग्रवाल को मिला है। बिलो में काम लेने और अब लेबर, मटेरियल की लागत बढने के कारण ठेकेदार भी सोच में पड़ गया है। 30 किमी रोड का ठेका 57.98 करोड़ में लिया गया है। 18 महीने में काम पूरा होना है, जिसकी मियाद 16 जून 2026 तक ही है। वर्तमान में काम की गति बेहद धीमी है। एक साल में 30 किमी रोड को तैयार करना है। सरायपाली की तरफ तो कोई काम नहीं हुआ है।

अधूरी सड़क पर कंपनी को काफी भुगतान
बता दें कि, अधूरी सड़क पर पीडब्ल्यूडी एनएच विभाग ने एरा इंफ्रा को काफी भुगतान कर लिया। रायगढ़ से दानसरा के बीच 45 किमी रोड के लिए 163 करोड़ और चंद्रपुर बायपास 6 किमी रोड और पुल निर्माण के लिए 98 करोड़ दिए गए हैं। 45 किमी रोड को 35 करोड़ में पूरा करने को कहा जा रहा है। वहीं पुल के पिलरों का एनडीटी टेस्ट करने को कहा गया है। इसके बाद ही टेंडर लगेगा। पुल का काम भी सिर्फ गर्मी के सीजन में हो सकता है, जब नदी में पानी कम हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story