सड़क हादसा: दो ट्रेलरों की आमने-सामने भिड़ंत, 8 घंटे केबिन में फंसे ड्राइवर की मौत

Driver died in road accident
X

सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत 

रायगढ़ जिले में दो ट्रेलरों की भीषण टक्कर हुई। हादसे में एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जो 8 घंटे तक केबिन में फंसा रहा।

अमित गुप्ता - रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर में एक ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह पूरी घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगुरसिया-पालीघाट मार्ग की है।

हादसा इतना भीषण था कि, ट्रेलर का ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया और करीब 8 घंटे तक केबिन में ही फंसा रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर के शव को बाहर निकाला। फिलहाल चक्रधर नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


एक बाइक पर चार लोग थे सवार
वहीं 25 मई, रविवार को एक ही गांव के चार युवकों की जिंदगी एक ही झटके में खत्म हो गई। जब तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से जा टकराई। यह हृदयविदारक हादसा सरायपाली के लकड़ीडिपो क्षेत्र में हुआ।

जानकारी के अनुसार, सभी युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी अनियंत्रित बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। चारो युवक एक ही गांव के रहने वाले थे। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम पसर गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story