फेसबुक पर 'किसान' ओपी चौधरी लाइव: किसानी के गुर सिखाते हुए जमीन पर बैठकर भोजन किया

किसानी के गुर सिखाते हुए जमीन पर बैठकर भोजन किया
X
छत्तीसगढ़ में यूथ आईकान कहलाने वाले वित्तमंत्री उन्नत किसान भी हैं। 'मोर खेती' नामक यू ट्यूब पर उनके वीडियोज अपनी खेती दिखाते हुए और गुर सिखाते हुए मौजूद हैं।

रायगढ़। अफसरी छोड़कर राजनीति में आए छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी किसानी भी करते हैं। वे अपने खेतों में उगाई फसलों और उनकी तकनीक के बारे में फेाबुक पर LIVE आकर जानकारी भी देते हैं। 'मोर खेती' नामक इस श्रृखला में इस बार रविवार को वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने फेसबुक पर लाइव आकर देसी स्टाइल में जमीन पर बैठकर भोजन किया। इसके बाद अपने फॉलोवर्स को खेती के गुर भी बताए। इस दौरान लाखों लोगों ने उनके इस कार्य को सराहा और लाइक्स, कमेंट्स के माध्यम से उनका अभिवादन किया।

छत्तीसगढ़ के यूथ आईकान श्री ओपी अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर कभी-कभी अपने खेत पहुंचते हैं, जहां वो कई सालों से खेती लाइव के माध्यम से अपने फॉलोअर्स को खेती करने के तरीके, उनके फायदे और फसलों के बचाव को लेकर तरीके बताते हैं। उनका यह स्टाइल उन्हें राजनीति से परे एक अलग ही दुनिया में ले जाता है, जिसे देखने के लिए एक साथ लाखों लोग उनके फेसबुक लाइव से जुड़ जाते हैं। काफी दिनों बाद रविवार को भी मंत्री ओपी चौधरी अपने गांव स्थित खेत पहुंचे। जहां उन्होंने फेसबुक लाइव आकर सबसे पहले जमीन में बैठ कर भोजन किया। इसके बाद फॉलोवर्स को खेती की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने अपने सालों के खेती के अनुभव को भी लोगों के सामने साझा किया।

फसलों को लू से बचाने लगाए हैं सन का पौधा
वित्त मंत्री ओपी ने कहा कि, लीची-नारियल को लू से बचाने के लिए चारों तरफ बांस लगाए गए हैं, ताकि तेज धूप से वो बच सकें। इसके अलावा खेत में भी फसलों के चारों तरफ सन के पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में उनका अनुभव रहा है कि, 15 मई से 15 जून तक बहुत तेज गर्मी पड़ती है। यही कारण है कि, उनके द्वारा सन का पौधा लगाया गया है, ताकि नारियल, लीची आम सहित अन्य फसलों को लू से बचा सके। फेसबुक लाइव के अंत में उन्होंने फॉलोअर्स को जय हिंद, जय भारत, जय छत्तीसगढ़ के जयघोष के साथ लाइव पर विराम लगाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story