हनुमान मंदिर तोड़े जाने पर बवाल: कन्वर्टेड लोगों पर लगा आरोप, बजरंग दल ने किया हंगामा, चर्च गिराने की मांग

चर्च
अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के भटनपाली गांव में मंगलवार 27 मई को उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब गांव के ही तीन लोगों द्वारा एक हनुमान मंदिर को तोड़ने की घटना सामने आई है। यह मंदिर गांव के एक चर्च के सामने स्थित था। आरोप है कि मंदिर को मसीही समाज में कन्वर्ट हुए तीन ग्रामीणों - निर्मल सारथी, सूरज सारथी और हीरा सारथी ने तोड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई। उन्होंने चर्च को गिराने और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। बजरंग दल का आरोप है कि यह घटना सुनियोजित तरीके से धार्मिक भावनाएं आहत करने के उद्देश्य से की गई है। ग्रामीणों द्वारा बजरंग दल को सूचित किए जाने के बाद मामला तेजी से तूल पकड़ गया। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है।
रायगढ़ जिले के भटनपाली गांव में गांव के ही तीन लोगों द्वारा एक हनुमान मंदिर को तोड़ने की घटना सामने आई है। इस पर बजरंग दल के लोगों ने आपत्ति जताई है। #raigarh #Chhattisgarhnews pic.twitter.com/G35BllUDQe
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 28, 2025
रायगढ़ के भाटनपाली में चर्च विवाद को लेकर तनाव
घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। जिस जमीन पर चर्च स्थित है, वह रोहित शाह, मोहित शाह, और मिलकेतन शाह के नाम से दर्ज है। पटवारी द्वारा भी पुष्टि की गई कि यह जमीन रोहित शाह की व्यक्तिगत संपत्ति है। एसडीएम और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जमीन के दस्तावेजों की जांच की।
रायगढ़ जिले के भटनपाली गांव में गांव के ही तीन लोगों द्वारा एक हनुमान मंदिर को तोड़ने की घटना सामने आई है। इस पर बजरंग दल के लोगों ने आपत्ति जताई है। #Raigarh #Chhattisgarhnews pic.twitter.com/b0L38lNVb7
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 28, 2025
एसडीएम ने चर्च की जमीन को बताया पट्टे की जमीन
एसडीएम ने चर्च की जमीन को पट्टे की जमीन बताया, जिससे स्थिति और भी संवेदनशील हो गई। इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और चर्च की छत पर चढ़कर भगवा झंडा लहरा दिया। प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस बल के बीच तीखी झड़प हुई। सीएसपी और बजरंग दल कार्यकर्ता के बीच हाथापाई की नौबत भी आई।
प्रशासन की निगरानी
फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
अधिकारियों का कहना
एसडीएम ने बताया कि जमीन के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और किसी भी प्रकार की अवैध निर्माण गतिविधि की पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय माहौल तनावपूर्ण
चर्च और बजरंग दल के बीच हुई इस टकराव के बाद गांव में तनाव का माहौल है। प्रशासन शांति बहाली के प्रयासों में जुटा हुआ है।
